‘तन्वी द ग्रेट’ में ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आयेंगे नासिर
Nasser will be seen in the role of Brigadier KN Rao in 'Tanvi the Great'
मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता नासिर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आयेंगे। अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिये तैयार है। ‘तन्वी द ग्रेट’ में नासिर की एंट्री हो चुकी है। अनुपम खेर ने नासिर के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठाया है। इस फिल्म में वह ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आएंगे।
अनुपम खेर ने नासिर का टीम में स्वागत करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘नासिर सर मुझझे उम्र में छोटे हैं, लेकिन उनके शानदार फिल्मी करियर के कारण ही जब भी मैं उनका जिक्र करता हूं तो ‘सर’ अपने आप सामने आ जाता है।’ ‘नासिर की फिल्मों की सूची एक अभिनेता का सपना है। ‘थेवर मगन’, ‘बॉम्बे’, ‘ऐनी सिवन’, ‘नायकन’, ‘बाहुबली’… मैं और भी फिल्में बता सकता हूं। सूची अंतहीन है। 552 और गिनती जारी है। नासिर एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं चाहता था कि नासिर फिल्म में ब्रिगेडियर राव की भूमिका निभाएं। शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। जय हिंद।’
फिल्म तन्वी द ग्रेट में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।