सिंधिया ने भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक कर पूजा अर्चना की

Scindia performed pooja of Lord Shanidev by anointing him with oil

मुरैना, केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ऐंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनि मंदिर पर पहुंच कर भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।श्री सिंधिया कल सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे। लगभग 15 मिनट तक श्री सिंधिया भगवान शनिदेव की पूजा में लीन रहे। आम श्रद्धालुओं की तरह ही श्री सिंधिया ने गर्भगृह में जमीन पर बैठकर पूजा की। इसके बाद भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक कर पूजा पश्चात आरती की। श्री सिंधिया ने भगवान शनिदेव से ग्वालियर चम्बल संभाग के जन-जन के लिए आशीर्वाद मांगा। भगवान शनिदेव उनके स्वयं व परिवार को सुख-शांती, समृद्धि प्रदान करें, ऐसी मनोकामना भगवान से की। भगवान शनिदेव की पूजा के बाद श्री सिंधिया ने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी की भी आराधना की।श्री सिंधिया के साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व मंत्री गिर्राज डण्डौतिया, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, राकेश मावई सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

You might also like