डिब्रूगढ़ में स्माइल एनजीओ ने अग्निकांड पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, प्रदान की जरूरत की सामग्रियां
Smile NGO in Dibrugarh extended a helping hand to the fire victims, provided necessary materials



डिब्रूगढ़ में मानवता के लिए समर्पित गैर सरकारी संस्था ” स्माइल डिब्रूगढ ” द्वारा गत 23 अक्टूबर की शाम डिब्रूगढ़ के अमलापट्टी अंचल में बीएनपी हाई स्कूल के पास स्थित धोबीपट्टी में घटित हुई अग्निकांड की विनाशकारी घटना में अपना सब कुछ गंवा चुके 8 जरूरतमंद परिवारों को उनके रोजमर्रा में काम वाली जरूरतमंद की वस्तुएं जैसे बर्तनों का सेट, बाल्टी, कपड़े तथा सिंगल बर्नर का गैस चूल्हा आदि प्रदान कर उनकी मदद की गई | संस्था के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आज अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ये सभी वस्तुएं प्रदान की | ज्ञात हो कि गत दिनों घटित उक्त अग्निकांड की घटना में काफी लोगों के आशियाने उजड़ गए थे | अग्निकांड की इस घटना में किसी को अपना कुछ भी बचा पाने का अवसर नहीं मिला , सब कुछ जलकर राख हो गया था | अग्निकांड पीड़ितों ने स्माइल डिब्रूगढ़ से संपर्क कर उनसे मदद की गुजारिश की , जिसको तुरंत संज्ञान लेते हुए संस्था द्वारा उन्हें उनकी जरूरतमंद की वस्तुएं मुहैया करवाई गई | अग्निकांड पीड़ितों ने स्माइल के सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया | मालूम हो कि इससे पहले भी ” स्माइल , डिब्रूगढ़ ” द्वारा गत 1 वर्ष पूर्व डिब्रूगढ़ के कोल रोड स्थित हरिजन कॉलोनी में हुई अग्निकांड की घटना में पीड़ितों हेतु मदद का हाथ बढ़ाया गया था |
