श्रीलंका सरकार को बदले की राजनीति त्यागनी चाहिए: विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर थरूर ने कहा
Sri Lankan government should abandon the politics of revenge: Tharoor said on the arrest of Wickremesinghe

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर रविवार को चिंता व्यक्त करते हुए द्वीपीय देश की सरकार से प्रतिशोध की राजनीति छोड़ने और अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ सम्मान एवं गरिमा के साथ व्यवहार करने की अपील की।विक्रमसिंघे (76) को ‘कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट’ की अदालत द्वारा 26 अगस्त तक हिरासत में भेजे जाने के बाद शुक्रवार आधी रात के करीब मुख्य मैगजीन रिमांड जेल ले जाया गया। उन्हें शनिवार को कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया।थरूर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को मामूली प्रतीत होने वाले आरोपों में हिरासत में लिए जाने से चिंतित हूं।’’कांग्रेस नेता थरूर ने कहा, ‘‘उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें पहले ही जेल के अस्पताल ले जाया जा चुका है। मैं, इस बात का पूरा सम्मान करते हुए कि यह उनका आंतरिक मामला है, श्रीलंका सरकार से आग्रह करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीति को छोड़कर अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ उस सम्मान और गरिमा के साथ पेश आए जिसके वह देश की दशकों तक सेवा करने के बाद हकदार हैं।’’जेल प्रवक्ता जगत वीरसिंघे ने शनिवार को बताया कि विक्रमसिंघे को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उनका रक्त शर्करा और रक्तचाप का स्तर अधिक था।पूर्व राष्ट्रपति को शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) मुख्यालय में गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें 1.66 करोड़ श्रीलंकाई रुपये के सरकारी धन के कथित दुरुपयोग की जांच के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था।इसके बाद विक्रमसिंघे को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।सीआईडी ने उन पर दंड संहिता की धाराओं 386 और 388 तथा सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम की धारा 5(1) के तहत आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में कम से कम एक साल और अधिकतम 20 साल की जेल की सजा का प्रावधान है।
