सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत को लेकर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Stone pelting over the death of two youths in a road accident, several policemen injured

 

रतलाम,जिले के शिवगढ में दो दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में मृत बाजना निवासी दो युवकों की मौत को लेकर बाजना में बवाल हो गया है। बीती रात मृतकों के लिए भारी मुआवजे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने अचानक उग्र्र रुप ले लिया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया,जिससे एसडीओपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के विरोध में आज बाजना के व्यापारियों ने दुकानें बन्द रखी है और मौन जुलूस निकालने का एलान किया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं और कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात करीब साढे नौ बजे बाजना निवासी दो युवक मोटर साइकिल से जा रहे थे कि अचानक छावनी झोडिया गांव के समीप रतलाम से बाजना जा रही एक बस से उनकी भिडन्त हो गई। दोनो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम कमल पिता रमेश अमलियार 22 तथा दीपक पिता सुरेश खराडी 20 दोनो निवासी ग्र्राम घाटाखेरदा थाना बाजना है। युवकों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया।

मुआवजे की मांग और पथराव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनो युवकों के शवों को उनके परिजन बाजना ले गए और बस मालिक के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया। प्रदर्शनकारी युवकों की मौत के लिए पचास लाख रु. का मुआवजा चाहते थे। दुर्घटनाग्र्रस्त अग्र्रवाल बस सर्विस के मालिक मुआवजे के रुप में तेरह लाख रु.देने पर सहमत हो गए थे,परन्तु प्रदर्शनकारी 50 लाख रु. की मांग पर अडे हुए थे। आदिवासियों का यह प्रदर्शन रात तक जारी रहा और रात को अचानक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में बाजना एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल समेत कुल नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोडे। सुबह तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। घायल पुलिसकर्मियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

व्यापारियों का विरोध बाजना के व्यापारी इस पूरे मामले को लेकर विरोध में खडे हो गए है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाओं में आदिवासी समुदाय द्वारा भांजगडे के नाम पर मोटी रकम वसूलने की परंपरा बन गई है। आदिवासी समुदाय के लोग भांजगडे के नाम पर व्यापारियों और बस संचालकों से मोटी रकम वसूलने की कोशिश करते है,जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है। इसी के विरोध में बाजना के व्यापारी वर्ग ने आज व्यवसाय बन्द रख मौन जुलूस निकालने का एलान किया है।

कड़ी कार्यवाही करेंगे-एसपी अमित कुमार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इ खबर टुडे से चर्चा में बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा है। एसपी अमित कुमार के मुताबिक पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी। सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है। कई आरोपियों को पकडा जा चुका है। सभी आरोपियों को जल्दी ही पकड लिया जाएगा।

एसपी ने किया दुर्घटनास्थल का मुआयना एसपीअमित कुमार ने ग्र्राम छावनी झोडिया पंहुचकर दुर्घटनास्थल का मुआयना किया। एडीशनल एसपी राकेश खाखा भी उनके साथ थे। एसपी अमित कुमार ने दुर्घटनास्थल पर पंहुचकर बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर के बारे में विभिन्न पहलुओं से जांच की। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शिवगढ क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में मृत दोनो युवकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो दो लाख रु. की सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तुरंत प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डा.यादव ने इस बारे में सोशल मीडीया प्लेटफार्म एक्स पर भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

 

 

 

 

You might also like