धनुर्धर धानक समाज ने बेरी में किया प्रतिभाओं का सम्मान ।
The archer Dhanak community honored talents in Beri.
वर्ल्ड अर्निश चैंपियन अंजू किराड़ का किया माला व पगड़ी पहनाकर सम्मान
झज्जर।धनुर्धर धानक समाज द्वारा बेरी स्थित अग्रवाल स्वागत भवन में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव सिकन्दरपुर की बेटी अंजू किराड़ को माला व पगड़ी पहनाकर तथा उसके अभिभावकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने फिलीपींस के सीबु शहर में आयोजित वर्ल्ड अर्निश चैंपियन मे कांस्य पदक जीता था।इसी कड़ी में गाँव चिमनी की बेटी कुमारी मधु, दीक्षा व तन्नू, गांव सिवाना की बेटी कुमारी नीतू , स्नेहलता और रशिका को गत दिनों चरखी दादरी में सम्पन्न हुई हिंदुस्तान स्काउट-गाइड की राज्यस्तरीय रैली में पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया । गांव चिमनी निवासी हिंदी लेक्चरर, कवि और लेखक जयसिंह जीत के नेतृत्व में उक्त सभी बेटियां स्काउट के शिविर में शामिल हुई थीं। इस अवसर पर मुख्यातिथि अतर सिंह कादियान ने अपने कर कमलों से जयसिंह जीत व होनहार बेटियों को सम्मान पत्र व पटके से सम्मानित किया। धनुर्धर धानक समाज के संयोजक चैनसुख गुरहिया ने बताया कि उनका संगठन पिछले महीने झज्जर के संवाद भवन में जिले भर के 106 होनहार छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी कर चुका है। मुख्य अतिथि अतर सिंह कादियान अध्यक्ष व्यापार मंडल बेरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हमें खेलों में भी जरूर हिस्सा लेना चाहिए। जीवन में अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरी निवासी कृष्ण खटक ने की । उन्होंने सम्मान प्राप्त बेटियों को भरोसा दिलाया कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम समाज के लोग हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार हैं। भूरावास निवासी एमडी खन्ना ने पूर्व में की अपनी घोषणा के बारे में उपस्थित जनों को बताया कि यदि हरियाणा के किसी भी जिला में कोई 10 वी व 12 वीं का विद्यार्थी पहले स्थान पर आता है उसको 51हजार रुपये व राज्य में पहले स्थान पर आता है तो उसको एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कवि जयसिंह जीत ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि बेटियाँ भगवान का वरदान होती हैं । इस अवसर पर बेरी से प्रदीप कुमार, सोनिया कुमारी, लाला सुरलिया चिमनी , रमेश वज़ीरपुर, एमडी खन्ना, नरेश सोलंकी पंच दुल्हेड़ा, विजयपाल सिकन्दरपुर, महेंद्र सिंह दुजाना, रमेश किराड़ वजीरपुर सहित अन्य भी मौजूद रहे।