देश में शिक्षा, रोजगार और कौशल को बढ़ावा देने वाला है बजट: सीईजीआर

The budget is going to promote education, employment and skills in the country: CEGR

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है. केंद्रीय बजट को संबोधित करते हुए, वित्त मंत्री ने देश में शिक्षा, रोजगार और कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण आवंटन की घोषणा की है. इस पर देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी थिंक टैंक सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के डायरेक्टर रविश रोशन ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र की उन्नति की आधारशिला है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि बेहतर शिक्षा के दम पर ही हम विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करेंगे. निस्संदेह इस बार का बजट शिक्षा के क्षेत्र में खास है. इस बार शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस फंडिंग से शैक्षिक बुनियादी ढांचे में सुधार लाने, नौकरी के अवसर पैदा करने और पूरे देश में कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ाने की उम्मीद है. इतना ही नहीं हायर एजुकेशन के लिए १० लाख तक का लोन मोदी सरकार देगी. ईपीएफओ के तहत पहली बार पंजीकृत लोगों को ईपीएफओ योजना की मदद मिलेगी. योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी. इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा. सरकार रोजगार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को भी फायदा देने जा रही है. यह फायदा भविष्य निधि यानी पीएफ में एक महीने के योगदान के रूप में होगा. कौशल योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री पैकेज के तहत राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. इसके तहत अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कुशल बनाया जाएगा.

You might also like