अमेरिका को भारत से स्मार्टफोन निर्यात में आई तेजी: आईसीसीआई

There has been a rise in smartphone exports from India to America: ICCI

 

नई दिल्ली. अमेरिका को भारत से स्मार्टफोन निर्यात तेजी से बढ़ रहा है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारत से स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर 3.53 अरब डॉलर हो गया. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 99.8 करोड़ डॉलर था. अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में बढ़ोतरी पर इंटीग्रेटेड चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा कहते है कि वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान स्मार्टफोन के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 7.76 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मात्र 2 फीसदी थी. अब इससे समझ सकते हैं कि ग्लोबल बाजार में भारत में बने स्मार्टफोन की हिस्सेदारी कितनी तेजी से बढ़ी है. हाल के दिनों में स्मार्टफोन विनिर्माण में वृद्धि से निर्यात को बढ़ावा मिला है. आपको बता दें भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है. पहले स्थान पर अब भी चीन और दूसरे स्थान पर वियतनाम है. वहीं चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अमेरिका को किए जाने वाले स्मार्टफोन निर्यात में चीन और वियतनाम की हिस्सेदारी घटी है. डायरेक्टर आईसीसीआई कहते है कि शीर्ष पांच आपूर्तिकर्ताओं से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2023 में घटकर 45.1 अरब डॉलर रह गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2022 में 49.1 अरब डॉलर था. चीन ने समीक्षाधीन अवधि में अमेरिका को 35.1 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 38.26 अरब डॉलर था. वहीं वियतनाम का अमेरिका को निर्यात घटकर 5.47 अरब डॉलर रह गया.

You might also like