मिठाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े
Two miscreants who opened fire at a sweet shop were caught
नई दिल्ली, स्पेशल सेल ने रणहौला स्थित मिठाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने जेल में बंद गोगी गिरोह के बदमाशों के निर्देश पर फायरिंग की थी। इनके कब्जे से दो पिस्टल, नौ कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि शनिवार सुबह रणहौला स्थित मिठाई की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग की थी। बदमाशों ने भागते समय एक पर्ची फेंकी थी, जिस पर गोगी गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों के नाम लिखे थे। इसके अलावा गोगी और कुलदीप फज्जा की फोटो बनी थी। इस बाबत स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मंदीप एवं जयबीर की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने रविवार को रोहिणी इलाके से हरिओम एवं जतिन लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि जेल में बंद दीपक बॉक्सर एवं अंकेश लाकड़ा ने पूरी योजना तैयार की थी। मुंडका निवासी अंकेश ने अपने गांव के ही जतिन को फायरिंग करने के लिए कहा था। इसके तहत सोनीपत से जतिन ने हथियार लिए और हरिओम को फायरिंग करने के लिए तैयार किया था। इन दोनों की भूमिका सिर्फ फायरिंग कर धमकी देने की थी। इसके बाद रंगदारी की रकम मांगने के लिए फोन करना बाकी था।