धनुर्धर धानक समाज संगठन जिला झज्जर द्वारा शनिवार को श्री धानक कबीरपंथी धर्मशाला में एक सभा का आयोजन किया गया
A meeting was organized by Dhanurdhar Dhanak Samaj Sangathan District Jhajjar at Shri Dhanak Kabirpanthi Dharamshala on Saturday
झज्जर । धनुर्धर धानक समाज संगठन जिला झज्जर द्वारा शनिवार को श्री धानक कबीरपंथी धर्मशाला में एक सभा का आयोजन किया गया । सभा में पहुंचे लोगों को संयोजक चैनसुख गुरहिया ने सभा का मुख्य एजेंडा मौजूदा सदस्यों को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार हम आपस में मेल जोल बढ़ाकर एक दूसरे के दुख में हाथ बढ़ाकर तकलीफ को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा सभा में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को खुद का कोई काम धंधा शुरू करने में मदद पहुंचाकर व जरूरतमंद विद्यार्थियों खिलाड़ियों की हर संभव मदद करके, गांवो में जाकर युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर और नशा नहीं करने के प्रति जागरूक अभियान चलाकर, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान शुरू करना, नारी शक्ति को संगठन में बराबरी की भागीदार बनाने के लिए संगठन सदस्य बनाने आदि अनेक विषयो पर गंभीरता पूर्वक विचार किया l भूरावास से पहुंचे एमडी खन्ना एसएलए व झज्जर से प्राध्यापक पंकज नागर ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों की एक मीटिंग जल्दी ही बुलानी चाहिए ताकि उनके अनुभव का समाज भरपूर फायदा उठा सके। सभा के दौरान जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर 15 आयुवर्ग में ईशान के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो सम्मान पत्र व गोल्ड मेडल व पटका पहनाकर सम्मान किया। ईशान के पिता प्राध्यापक पंकज नागर, दादा दादी सुदाम सिंह नागर व गीता नागर का भी फूलमाला व पटका पहना सम्मान किया गया। इस मौके पर नरेश सोलंकी पंच दुल्हेडा, करण सिंह दिलहोड़, राजेंद्र सिंह फौजी दुजाना, सुदाम सिंह नागर, अंजीत खन्ना कबलाना, राकेश इंदौरा सुरहेती, प्रकाश खटक, अंकित पेंटर खेड़ी आसरा, ऋषिपाल मोरवाल खेड़ी आसरा, महेंद्र सिंह इंदौरा दुजाना, करण सिंह इंदौरा व श्री धानक कबीरपंथी धर्मशाला समिति सचिव किशन लाल खटक सहित अन्य भी मौजूद रहे।