राजघाट के पास तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकरायी, पांच छात्र हुए घायल

A speeding car collided with a railing near Rajghat, five students were injured

 

नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली में राजघाट के समीप बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के एक रेलिंग से टकरा जाने से पांच छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि इस कार में सवार पांच लोग गुरुग्राम के एक पब में जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे। पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि कार तेज रफ्तार से चलायी जा रही थी तथा शांतिवन और गीताकॉलोनी के बीच चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ। रेलिंग का एक हिस्सा कार में घुस गया।पुलिस के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र 19 वर्षीय अश्विनी मिश्रा ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए एक रात के लिए कार किराए पर ली थी।पुलिस के अनुसार मिश्रा, अश्विनी पांडे (19), केशव (20), कृष्णा (18) और उज्ज्वल (19) बुधवार रात गुरुग्राम के ‘जी टाउन’ नामक पब में गये थे। मिश्रा, पांडे और केशव पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रहने वाले हैं जबकि कृष्णा साकेत का एवं उज्ज्वल छत्तरपुर का निवासी है।पुलिस का कहना है कि लौटते वक्त मिश्रा कार चला रहा था।पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गुजरने के दौरान अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने के दौरान मिश्रा का ध्यान बंट गया और गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। ऐसे में कार रेलिंग से जा टकरायी।’’पुलिस के मुताबिक मिश्रा, पांडे, केशव एवं कृष्णा दिल्ली विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के विद्यार्थी हैं जबकि उज्ज्वल एक निजी महाविद्यालय में पढ़ता है।

पुलिस के अनुसार पांचों को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें मिश्रा एवं पांडे की हालत नाजुक है।

 

 

You might also like