इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने की मांग

Demand for subsidy on electric vehicles

 

 

 

 

 

 

 

 

नई दिल्ली, दिल्ली पंचायत संघ ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दिए जाने की मांग की है। संघ ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से आग्रह किया है कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 20 फीसदी सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार में लोग नए वाहन खरीदते हैं। ऐसे में उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन चुनने के लिए प्रोत्साहित कर जल्द से जल्द सब्सिडी की घोषणा की जानी चाहिए। दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि दिल्ली में हर साल प्रदूषण बढ़ रहा है। इसकी वजह से सरकार को कई बार सम-विषम फार्मूला भी लागू करना पड़ता है।

सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली देने की मांग पंचायत संघ ने दिल्ली देहात और गांवों में हर घर सोलर पैनल लगाने और बिजली मुफ्त देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 20000 लीटर पानी के लाभ से वंचित रखा गया है। हर घर सोलर पैनल लगने के बाद लोगों का बिजली खर्च शून्य हो जाएगा।

 

 

You might also like