आईएएस मेहता ने मुकेश के गाये गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा
IAS Mehta enthralled the audience by presenting songs sung by Mukesh
उदयपुर, केरल के पूर्व मुख्य सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के।डा मेहता प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय मुकेश की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम यहां शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में म्यूजिक लवर्स क्लब और वेस्ट जोन कल्चर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में ‘कभी-कभी मेरे दिल में’ का कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।डॉ मेहता ने मुकेश और उनके गीतों से जुड़े अनसुने संस्मरण भी साझा किए। मुकेश के फैन से भरे खचाखच सभागार में डॉ मेहता ने ‘कभी-कभी मेरे दिल….कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे…’ के साथ ही मुकेश के कई सदाबहार और दर्द भरे नगमे सुना कर वाहवाही लूटी।
म्यूजिक लवर्स क्लब के सचिव टीनू मांडावत और अध्यक्ष डा. रीना राठौड़ ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम की रूपरेखा म्यूजिक लवर्स क्लब के पेट्रन एवं केरल के पूर्व मुख्य सचिव डा. विश्वास मेहता ने तैयार की और वह अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मुकेश द्वारा गाए गीतों की प्रस्तुति दी।
