” आओ मनाए श्रमिक दिवस “"Let's celebrate Labor Day" By BB News On Apr 30, 2024” आओ मनाए श्रमिक दिवस “( विश्व श्रमिक दिवस , 1 मई पर विशेष )आज आरामदायक जीवनकिसको जाता है श्रेय ?बूंद बूंद पसीने की……जिसकी एक कहानी कहेवह है हमारा श्रमिक वर्ग!मानव चांद की सैर कर आयामस्तिष्क का क्या कहनालेकिन! हर उपलब्धि में…..गुमनाम है कोई….वह है हमारा श्रमिक वर्ग!महल न पकवान की चाहसादा जीवन जीताहमारा श्रमिक वर्ग!न्याय इन्हें सदा मिलेउचित मूल्य मेहनत का मिलेतभी खुश रहेगाहमारा श्रमिक वर्ग!कभी हम भी इनका….परिवार का मुंह मीठा करेंभेंट कुछ प्रेम का पाये…हमारा श्रमिक वर्ग!हर दिवस जिनकी बदौलत…हम सम्मान दें दिल से….मनाएं श्रमिक दिवस!!!स्वरचित रचना :-ऋतु अग्रवालदुमदुमा ( असम ) यह भी पढ़ें बिखरते रिश्तों की कहानी Aug 12, 2024 जिंदगी भी एक ख्वाब की तरह ही तो है May 12, 2024