जापान में भूकंप के मध्यम झटके

Moderate earthquake strikes Japan

हांगकांग,जापान में रविवार को भूकंप के मध्यम स्तरीय झटके महसूस किये गये।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, जापान में अक्केशी के 66 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 04:27 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी।

भूकंप का केंद्र 42.71 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 145.54 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पृथ्वी की सतह से 23.9 किलोमीटर की गहराई पर था।

You might also like