देश में नरेंद्र मोदी कोई फैक्टर नहीं, जम्मू कश्मीर की जनता ने भाजपा को नकारा : सुप्रिया श्रीनेत

Narendra Modi is not a factor in the country, people of Jammu and Kashmir rejected BJP: Supriya Shrinet

 

नई दिल्ली, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोई मोदी फैक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि, चुनावी नतीजे पूरी तरह से साफ है कि जो मुद्दे हमने उठाए, वे मुद्दे आज इस देश के प्रचंड मुद्दे हैं। जम्मू कश्मीर में हमारी प्रचंड जीत हुई है। वहां की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। तमाम जुमलों और झूठ बोलने के बावजूद भाजपा की वहां करारी हार हुई है। भाजपा को विवेचना करनी चाहिए कि जम्मू की सीट बढ़ाने के बावजूद भी उनकी सीटें क्यों कम आई हैं? मेरा पूरा विश्वास है कि हरियाणा में हम बेहतर स्थिति‍ में होंगे। मेरा मानना है कि एक चीज साबित हो गई है कि इस देश में नरेंद्र मोदी कोई फैक्टर नहीं है।वह चुनाव से दूर रहें, तभी भाजपा को फायदा होगा। राहुल गांधी पर सवाल उठाने वाले भाजपा को बताना चाहिए कि नरेंद्र मोदी का जादू क्यों फेल हो गया। नरेंद्र मोदी की लॉन्चिंग के बारे में भाजपा क्या कहेंगी। 2019 में नरेंद्र मोदी को 18 सभा कराई गई थी। 2024 में सिर्फ 4 सभा क्यों कराई गई। नरेंद्र मोदी को दूर क्यों रखा गया। क्या नरेंद्र मोदी को दूर रखने का फायदा भाजपा को मिला है? इस सवाल का जवाब भाजपा को देना चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, मुझे लगता है कि कांग्रेस का चरित्र एक बार फिर बेनकाब हो रहा है। वह हार की झेंप म‍िटाने के ल‍िए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस पार्टी को पता चल गया है कि जनता ने उनको अपने दिल से न‍िकाल दिया है।

You might also like