ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज पहुंच सुगम बनाने को पिरामल फाइनेंस और बीएलएस ई-सर्विसेज ने की साझेदारी
Piramal Finance and BLS E-Services partner to facilitate credit access in rural areas

नई दिल्ली, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पिरामल फाइनेंस लि. ने डिजिटल सेवा प्रदाता बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ मिलकर ग्रामीण और छोटे शहरो में कर्ज पहुंच बढ़ाने के लिए साझेदारी की है।इस पहल का उद्देश्य गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों और छोटे उद्यमियों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है।इस सहयोग के माध्यम से मझोले, छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोग अब बीएलएस ई-सर्विसेज के 1.44 लाख से अधिक सेवा केंद्रों के जरिए आवास ऋण, व्यापार ऋण, व्यक्तिगत कर्ज और सेकंड हैंड कार के लिए ऋण प्राप्त कर सकेंगे।बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य गांवों और छोटे कस्बों के उद्यमियों को सशक्त बनाना और देशभर में वित्तीय समावेश को बढावा देना है।’’पिरामल फाइनेंस लि. के प्रबंध निदेशक जयराम श्रीधरन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों और छोटे कारोबारों को संगठित वित्तीय प्रणाली से जोड़ना है। बीएलएस ई-सर्विसेज के व्यापक नेटवर्क के जरिए हम नए क्षेत्रों तक पहुंच बना रहे हैं और लाखों परिवारों तथा छोटे व्यवसायों की मदद कर रहे हैं। यह साझेदारी भारत की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देगी।’’
