स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़ रुपये ले उड़े बदमाश
The scoundrels broke the lock of the scooty's trunk and fled with the money

नई दिल्ली, पंजाबी बाग इलाके में 20 सितंबर को अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़ कर उससे लाखों रुपये चोरी कर लिए। वारदात के समय पीड़ित स्कूटी खड़ी कर मेडिकल स्टोर में दवाई लेने के लिए गया था। मामले की सूचना मिलने के बाद पंजाबी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 29 वर्षीय बिजेन्द्र अपने परिवार के साथ नांगलोई में रहते हैं। 20 सितंबर को वह पश्चिम विहार स्थित बैंक गए थे। बैंक से उन्होंने एक लाख 90 हजार रुपये निकाले। दोपहर करीब दो बजे वह पंजाबी बाग स्थित एक दवाई की दुकान पर गए। कुछ देर बाद वह बाहर आए तो देखा स्कूटी की डिक्की का लॉक टूटा हुआ है और अंदर रखे रुपये गायब हैं।
