गुरु बिन ज्ञान नहीं
There is no knowledge without Guru
आज का पहला सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के निशांत जी के द्वारा हीं शुरू हुआ जिसमे आज निशांत जी के द्वारा गुरु बिन ज्ञान नहीं और आत्मा चिंतन क्यों जरूरी है इस पर ज्ञान वर्धन बात और भजन के साथ सत्र को समाप्त किया।।दूसरे सत्र में आज इतिहास पे क्विज का कार्यक्रम था जिसमे 150 बच्चों ने भाग लिया।।और सीनियर में 12 और जूनियर में 14 बच्चों ने फाइनल राउंड में जगह बनाया ।।उसमे से जूनियर में 7 और सीनियर में 6 ग्रुप बनाया गया जूनियर में प्रवीण और विश्वजीत कुमार की जोड़ी ने पहला अनुषा आनद और शिवम आदर्श में दूसरा जबकि रोशन और आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया।।सीनियर में विश्वजीत और राहुल दुबे ने पहला।सिमरन और संजना ने दूसरा जबकि रितेश और पीयूष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।।इस सत्र के निर्णायक श्रीकांत जयसवाल आर मित्रा और अमित कुमार देवघर आईएएस एकेडमी के थे।।इस सत्र के प्रभारी सोमेश दत्त मिश्रा और दीपक कुमार, प्रेम केसरी के संचालन में संपन्न हुआ।।उसके बाद मोनो एक्ट प्रतियोगिता का कार्यक्रम था जिसमे अपने एक्टिंग से समाज को संदेश देना था।।जिसमे प्रतिभागियों ने बेटी बेटा में भेद भाव,पर्यावरण बचाओ जैसे संदेश को बखूबी अपने एक्टिंग से दिखाया।।इस में 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया उस में साक्षी कुमारी ने पहला।। ऋचा आर्या ने दूसरा अनिकेत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।।इस सत्र के निर्णायक बीरेंद्र अग्रवाल और रौशन झा थे।।प्रभात प्रीतम और सुशांत समदशी युवा कवि द्वारा कविता का पाठ भी किया गया।।
देवघर विधायक नारायण दास जी द्वारा जय प्रकाश बर्नवाल जो बांका जिला के तेतरिया सुइया के 34 साल मुखिया रहे थे उनके द्वारा रचित पुस्तक इतिहास का सच का विमोचन किया। ।इसके बाद महशूर कवि लेखक युवा दिलों पे राज करने वाले अपने वाणी से लोगों के मन को हिला देने वाले निलोत्पल मृणाल के कविता
एक नौकरी के चक्कर में हाय सिकंदर हार गया।।
उस दौर का जादू क्या जाने रील बनाने वाले लड़के
हम मिट्टी के लोग हैं बाबू मिट्टी हीं सदा उड़ाएंगे
का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया।।इस दौरान मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर राय,सचिव निर्मल कुमार,प्रभारी आलोक मल्लिक ,जवाहर सिंह,संजीत सिंह,बीरेंद्र सिंह ,मौजूद थे ।मंच का संचालन राम सेवक सिंह गुंजन ने किया।।