डिब्रूगढ़ में धूमधाम से मना श्री पोद्दार मादल भवानी का 15 वां वार्षिकोत्सव

15th anniversary of Shri Poddar Madal Bhavani celebrated with great pomp in Dibrugarh

डिब्रूगढ़ की जानीमानी धार्मिक संस्था श्री पोद्दार मादल भवानी समिति द्वारा शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित मोतीलाल जितानी हॉल में मादल भवानी का 15वां वार्षिकोत्सव गत 3 सितंबर मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अपराह्न 3 बजे दादीजी का भव्य दरबार सजाकर यजमान के रूप में समिति के सदस्य दीपक पोद्दार एवं उनकी धर्मपत्नी स्वाति पोद्दार ने विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की। इसके बाद गुवाहाटी से आमंत्रित कलाकार विशाल बजाज अपने सुमधुर स्वर में भगवान गणेश को मनाते हुए भजनों के साथ संगीतमय मंगलपाठ पेश कर दादी को रिझाया। कार्यक्रम के दौरान दादीजी के जन्म की बधाई बांटी गई, मेंहदी लगाई गई तथा नाच कूद कर चुनड़ी, गजरा अर्पण किया गया, छप्पन भोग लगाया गया एवं सुहाग पिटारी भी बांटी गई। पाठ के दौरान मादल दादी की जीवंत झांकी और उनके विवाह की झांकी ने सबका मन मोह लिया | भजनों के दौरान परिवार की सभी सदस्याओं ने आकर्षक नृत्य कर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया। महाआरती के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया।
You might also like