बहराइच में भाजपा विधायक को अपने ही गनर से खतरा, जताई हत्या की आशंका

BJP MLA in Bahraich faces threat from his own gunman, fear of murder expressed

बहराइच, बहराइच में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए अपने गनर आनंद राय और एक होमगार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके गनर और होमगार्ड द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें गोली मारकर हत्या किए जाने का खतरा है। इस मामले में सुरेश्वर सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

You might also like