गेहूं खरीद कार्य में किसानों को नही आनी चाहिए जरा सी भी परेशानी:मुकुल

Farmers should not face any problem in wheat procurement work: Mukul

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक मुकुल कुमार ने किया पिहोवा अनाजमंड़ी का औचक निरीक्षण, किसानों व व्यापारियों से की बातचीत, निदेशक ने मंडिय़ों में खरीद कार्य प्रणाली को सुचारू बनाएं रखने के अधिकारियों को दिए निर्देश, फसल का भुगतान निधाॢरत समय अवधि में करने के दिए आदेश

 

पिहोवा 11 अप्रैल खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा के निदेशक मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र की सभी मंडिय़ों व खरीद केंद्रों में गेहंू खरीद का कार्य सुचारू रुप से चलना चाहिए। सभी खरीद केंद्रों में किसानों, व्यापारियों, मजदूरों के लिए प्यापक स्तर पर प्रबंध होने चाहिए ताकि किसानों को खरीद केंद्रों में जरा सी भी परेशानी का सामना ना पड़े। इतना ही नहीं फसल उठान कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और किसानों को फसल की भुगतान राशि निधार्रित समय अवधि में खातों में जमा होनी चाहिए।
निदेशक मुकुल कुमार वीरवार को पिहोवा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण करने के उपरांत किसानों व व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले निदेशक मुकुल कुमार ने पिहोवा अनाज मंडी में किसानों से समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा निदेशक ने गेहूं की ढ़ेरियों पर जाकर नमी का जांचा और तोल को भी चेक किया। इसके अलावा बारदाना के स्टाक और उठान कार्य को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक हासिल किया। निदेशक ने किसानों व व्यापारियों से बातचीत करके उनकी तमाम समस्याओं को समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खरीद केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए और फसल का एक एक दाना खरीदा जाना चाहिए। सभी मंडियों में खरीद कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए और फसल खरीद के साथ ही उठान कार्य पर अधिकारियों को फोकस करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को फसल स्टाक करने का पर्याप्त स्थान का प्रबंध करना होगा। सभी खरीद केंद्रों में फसल खरीद के बाद किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी जल्द से जल्द उनके खातों में जमा करना होगा। खरीद केंद्रों में पीने का पानी, बिजली, साफ सफाई, बारदाना, उठान कार्र्यो के लिए व्यापक प्रबंधों का अधिकारियों को विशेष फोकस रखना होगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को देर सायं तक कुरुक्षेत्र की मंडियों में कुल 36469 मीट्रिक टन गेहूं खरीद कार्य पूरा कर लिया गया है और इसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग की  तरफ से 17576 मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया गया है। इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, डीएफएससी सुरेंद्र कुमार सैनी, मार्किट कमेटी के सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
You might also like