कार्यकारिणी बनाना नहीं होता आसान : कमलनाथ

Forming an executive is not easy: Kamal Nath

 

भोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी की प्रदेश इकाई की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी को लेकर आज कहा कि कार्यकारिणी बनाने की प्रक्रिया चल रही है और इसे बनाना आसान नहीं होता।श्री कमलनाथ आज यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता के निधन के बाद उनके भोपाल लौटने पर डॉ यादव से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये बात कही।

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी बन रही है, कार्यकारिणी बनाना आसान काम नहीं होता।कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलों को लेकर श्री कमलनाथ ने कहा कि वे पार्टी का काम कर रहे हैं, दिल्ली में रहें, भोपाल में रहें या हरियाणा में रहें, सिर्फ़ पार्टी के लिए काम करेंगे और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे।हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं की कथित नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता टिकट या किसी चीज़ को लेकर नाराज़ है, तो उसको मनाना हमारा काम है।उज्जैन में एक महिला से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो के मामले को लेकर श्री कमलनाथ ने कहा कि यह तो एक उज्जैन का मामला है, पूरे मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है।

 

 

 

 

You might also like