डिब्रूगढ़ में एकल अभियान पूर्वोत्तर प्रभाग ( पी – 1 ) की तीन दिवसीय कार्यालय विभाग कार्यशाला का उद्घाटन सत्र आयोजित
Inaugural session of three day Office Department Workshop of Ekal Abhiyan North Eastern Division (P-1) held at Dibrugarh

डिब्रूगढ़ के ज्योतिनगर अंचल स्थित भगवान दास गाड़ोदिया स्मृति भवन में पूर्वोत्तर प्रभाग ( पी – 1 ) की तीन दिवसीय ” कार्यालय विभाग कार्यशाला ” के उद्घाटन सत्र का आयोजन आज दिनांक 7 अगस्त को किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित इंदू जी देवड़ा ( पूर्वोत्तर प्रभाग ( पी -1 ) महिला समिति प्रभारी ) द्वारा भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई , इसमें उनका साथ दिया सारिका मोदी ( नॉर्थ ईस्ट जोनल सचिव , वनबंधु परिषद महिला समिति ) , श्रुति केजरीवाल ( अध्यक्षा , डिब्रूगढ़ चैप्टर महिला समिति ) , आशीष कुमार मिश्रा ( केंद्रीय सह प्रमुख , ग्राम संगठन ) तथा संदीप अग्रवाल ( डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी ) ने | सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया गया | आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य मंचासीन अतिथियों क्रमशः चैतन्य प्रसाद जैना ( केंद्रीय प्रमुख , कार्यालय विभाग ) तथा चंद्रशेखर ( केंद्रीय एम.आई.एस सहायक ) का फुलाम गमछे से अभिनंदन किया गया | ओमकार मंत्र तथा हनुमान चालीसा के वाचन से कार्यक्रम आगे बढ़ा | परिचय सत्र रखा गया , जिसमें मंचासीन सभी अतिथियों सहित एकल के अन्य पदाधिकारियों का परिचय रखा गया | ज्ञात हो कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में मणिपुर, त्रिपुरा , अरुणाचल प्रदेश तथा असम इन चार राज्यों से एकल अभियान के 28 अंचल कार्यालय प्रमुखों सहित 6 संभाग कार्यालय प्रमुख , कुल 34 एकल कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं | इस कार्यालय विभाग कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आशीष कुमार मिश्रा जी ने बताया कि एकल अभियान के संगठन तंत्र में कार्यालय विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी होती है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों पर चलने वाले कार्यों की समयोचित रिपोर्टिंग, गुणवत्ता पक्ष को सुनिश्चित के हेतु कार्य की समीक्षा, निष्कर्ष, सत्यापन और सब प्रकार के तथ्यों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुखों की होती है। इस कार्यशाला का उद्देश्य हर स्तर के कार्यालय प्रमुखों का अपने दायित्व के प्रति कार्य कुशलता लाने के साथ-साथ एक समक्ष कार्यकर्ता निर्माण करना है।