मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा ने डिब्रूगढ़ के जलमग्न अंचलों में किया कीट नियंत्रक का छिड़काव
Marwari Yuva Manch Dibrugarh Greater Branch sprayed pesticides in the flooded areas of Dibrugarh

यह भी पढ़ें


डिब्रूगढ़ शहर में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से शहर के कई अंचल पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे | और बाढ़ के बाद मच्छरों की वृद्धि से निपटने के लिए तथा डिब्रूगढ़वासियों को एक स्वच्छ , तथा सुरक्षित परिवेश प्रदान करने के उद्देश्य से ” मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा ” ने ” पेस्ट कंट्रोल, डिब्रूगढ़ ” के सहयोग शहर के उन सभी जलजमाव अंचलों में फॉगिंग के जरिए ” कीट नियंत्रक ( पेस्ट कंट्रोल ) ” की व्यवस्था की | इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के शाखाध्यक्ष युवा आकाश जैन ने बताया कि शाखा द्वारा लिया गया यह प्रकल्प 5 दिनों तक चला , इस दौरान शाखा द्वारा शहर के कोल रोड, मारवाड़ी पट्टी, झालुकपाडा, न्यू मार्केट, हनुमान सिंघानिया रोड, मास्टरपाडा, गंगापाडा, दत्ता बागान, ज्योतिनगर तथा पुलिस रिजर्व आदि स्थानों में कीट नियंत्रक का धुएं के जरिए छिड़काव किया गया | मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस प्रकल्प की समस्त समाजबंधुओं ने प्रशंसा की | यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के सदस्य तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क टीम के सदस्य युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |
