जन्मास्टमी अवसर पर विश्व विख्यात  कुमार विशु जी ने शर्मा ब्रदर्स की एल्बम राधे राधे बोल एल्बम की रिलीज़

On the occasion of Janmashtami, world famous Kumar Vishu ji released the Sharma Brothers' album Radhey Radhey Bol.

कृष्ण जन्मआष्ट्मी का रंग हर तरफ दिखने लगा है l मंदिर से लेकर घरों तक कान्हा के जन्मदिन की रौनक नज़र आ रही है l इसी उत्सव मे गायक शर्मा ब्रोठेर्स का भजन राधे-राधे बोल बेड़े पार लगेंगे आ गया हैं l जिसे विश्व विख्यात भजन सम्राट कुमार विशु जी ने अपने हाथों से रिलीज़ किया है l और इनके उज्जवल भविषय की कामना की और अपने शुभ वचन आशीष दिए l  इस भजन मे श्री राधा – कृष्ण की महिमा का खुलकर विस्तार से बखान किया गया है l  भजन गायक कुमार विशु जी ने कहा की संगीत के छेत्र मे सात सुरों का जादू बिखेर कर ख्याति हासिल करने की राह पर चल रहे धर्मक्षेत्र – कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा क़स्बा के शर्मा ब्रदर्स की एक और भजन मार्किट मे आज आ रहा हैं l कई टी .वी रियलिटी शो और अपने गीतों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफ़ल हो रहें हैं एवं अलग – अलग कम्पनियो के जरिये क़रीब 90 एल्बम मार्किट मे आ गए हैं l यह भजन सोनोटक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है जिसमे गीत के बोल राधे राधे बोल बेड़े पार लगेंगे हैं l इस से पहले भी शर्मा ब्रदर्स के कई भजन आये है जिसमे झण्डे झुल्दे गुफ़ा ते लाल , छोटो सो बालाजी ,श्री राधे राधे ,भोले बम बम , धूम मची हरिद्वार मे , सदा शिव तू बोल , मैं दीवानी कान्हा दी , कृष्ण भगत खाटूवाले का दर , तूने शीश का करियो दान ,इत्यादि है l प्रतिदिन आप शर्मा ब्रदर्स के भजनों को दंगल चैनल पर सुबह देख भी सकते है l शर्मा ब्रदर्स का कहना है की हमें राधा – कृष्ण भगतों की और से बहुत प्यार और मान – सम्मान मिल रहा है और यह भी बताया के उन्होंने अपनी इस राधा कृष्णा भजन में बहुत मेहनत की है ओर उन्हें पूरी उम्मीद है की उनका यह भजन राधे राधे बोल श्रोताओं के दिलों को बहुत भाएगी l 
You might also like