प्रधानमंत्री ने मनु और सरबजोत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी
PM congratulates Manu and Sarabjot on winning bronze medals
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहते हैं।”उन्होंने कहा कि ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है।मनु के लिए यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है। चियर्स फॉर भारत।” श्री मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ मनु भाकर और सरबजोत सिंह की फोटो भी साझा की।
उल्लेखनीय है कि आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में यह भारत के लिए दूसरा पदक है। दोनों ही पदक निशानेबाजी स्पर्धा से आये है।