सीबीएसई खो-खो में आरपीएस को कांस्य पदक गन्नौर,18 सितंबर

RPS gets bronze medal in CBSE Kho-Kho, Ganaur, September 18

सीबीएसई क्लस्टर नार्थ जोन-2 में 14 वर्ष आयु वर्ग में लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में रौनक पब्लिक स्कूल गन्नौर ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में रौनक पब्लिक स्कूल, गन्नौर की टीम की ओर से खेलते हुए अरीशा, गीत, अनवि, नौरीन ,जिया, तन्वी ,निष्ठा, लरीशा, अनाया, कीर्ति, एंजेल और निक्की ने शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे स्थान में पहुंचने पर सफल रही।

विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी शर्मा ने टीम की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा हमें अपने छात्रों पर गर्व है जिन्होंने खेल कौशल और समर्पण से स्कूल को तीसरा स्थान दिलाया। हमें उम्मीद है कि आगे भी ऐसी उपलब्धियां हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। इस उपलब्धि पर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने खुशी मनाई और टीम के सदस्यों को बधाई दी।

You might also like