सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड को नवाचार उत्कृष्टता पुरस्कार मिला
Sushaimo International Limited Receives Innovation Excellence Award

नई दिल्ली, इंजीनियरिंग परामर्श क्षेत्र की कंपनी सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड को कॉरपोरेट लाइव वायर यूके ने ‘नवाचार एवं उत्कृष्टता पुरस्कार – 2025’ से सम्मानित किया है। कंपनी के संस्थापकों में शामिल सूर्य कुमार सिंह ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।सुशाइमो इंटरनेशनल ने एक बयान में कहा कि पुरस्कार निर्णायक मंडल ने कंपनी के भारत से गहरे संबंधों को सराहा और कहा कि भारतीय कंपनियों के साथ उनके सहयोग ने न केवल घरेलू उद्योग को सशक्त बनाया है, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी नई ऊर्जा प्रदान की है।सिंह ने बताया, ”मैंने इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2018 में तीन सह-निदेशकों के साथ मिलकर की थी। यह कंपनी आज विश्वस्तरीय अभियांत्रिकी परामर्श, वैश्विक व्यापार सहयोग और नवोन्मेषी इस्पात उद्योग समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी संस्था है।”सुशाइमो इंटरनेशनल यूरोप, अमेरिका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय है। कंपनी इस्पात क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा विशेष पाठ्यक्रम भी संचालित करती है।
