डिब्रूगढ़ के श्री श्याम धाम में दो दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन आज ( 12 नवंबर ) से 

Two-day Shri Shyam Kartik Mahotsav is being organized at Shri Shyam Dham in Dibrugarh from today (12 November)

डिब्रूगढ़ के शांतिपाडा रेलगेट के पास स्थित श्री श्याम धाम में दो दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन कल दिनांक 12 नवंबर , मंगलवार से किया जा रहा है | तय कार्यक्रमानुसार पहले दिन अर्थात 12 नवंबर को सुबह 7.31 बजे से प्रातः आरती , पूजा अर्चना, संध्या 6.31 बजे से संध्या आरती , सांय 7.01 बजे से भजन संध्या का आयोजन , जिसमें कोलकाता से आमंत्रित कलाकार देवेश पारीक अपनी सुमधुर आवाज से भजन रूपी गंगा प्रवाहित करेंगे | तथा रात्रि 10 बजे से प्रसाद आदि | वहीं दूसरे दिन 13 नवंबर को कार्तिक द्वादशी के दिन सुबह 7.31 बजे से प्रातः आरती , सुबह 9.01 बजे से बारस की ज्योत, सुबह 9.31 बजे से मंदिर परिक्रमा यात्रा , दिन के 11.31 बजे से महाप्रसाद, छप्पन भोग , संध्या 7.31 बजे से संध्या आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | छप्पन भोग यात्रा सायं 4.31 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर, झालुकपाडा से श्री श्याम धाम , डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी | उक्त सभी कार्यक्रमों के निवेदक श्री श्याम धाम डिब्रूगढ़ मंदिर समिति द्वारा अधिक से अधिक श्यामभक्तों से इन दो दिवसीय कार्यक्रमों में पधार कर बाबा श्री श्याम का आशीर्वाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है |
You might also like