सिलापथार में मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मनाया स्वाधीनता दिवस
Various organizations of Marwari community jointly celebrated Independence Day in Silapathar

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सिलापथार के मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने संयुक्त रूप से 15 अगस्त 2024 को राष्ट्र का 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी मिलन मन्दिर भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।
समाज के ज्येष्ठ कार्यकर्ता एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिष्ठापक शाखाध्यक्ष, श्री राम निवास महेश्वरी, तथा मारवाड़ी सम्मेलन के भूतपूर्व शाखाध्यक्ष श्री चांद रतन चांडक ने समाज के सभी समाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुरुष, महिला,एवम युवा सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का उत्तोलन किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान के उपरान्त संगठन के विभिन्न सदस्यों ने अपने कंठ स्वर से देशभक्ति मूलक गीत गाकर सबको देशप्रेम के प्रति प्रोत्साहित किया और वीरगति को प्राप्त स्वतंत्रता सेनानीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रकार बड़े ही उल्लासमय वातावरण में सांगठनिक सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पादित हुआ। उसके पश्चात सब लोगों ने सामूहिक अल्पाहार का लुत्फ उठाते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह जानकारी मारवाड़ी सम्मेलन की दोनों शाखाओं के सचिव क्रमशः मनीष चांडक और रितु डागा ने संयुक्त रूप से दी है।
यह भी पढ़ें