शराब के बगैर जीना मुश्किल नहीं : एंथनी हॉपकिंस

It's not difficult to live without alcohol: Anthony Hopkins

 

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), ब्रिटिश सिनेमा और रंगमंच के मशहूर कलाकार एंथनी हॉपकिंस दो दिन बाद अपना 87वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और दिलचस्प बात यह है कि जन्मदिन से दो दिन पहले शराब की लत को छोड़े उन्हें 49 साल हो जाएंगे।अभिनेता ने शराब की लत से जूझ रहे लोगों से इस नशे से बाहर निकलने के लिए मदद लेने का आग्रह किया।

हॉपकिंस ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने शराब के बगैर जीवन जीने का जिक्र किया और बताया कि कैसे एक समय में नशे की लत ने उनकी जीवनशैली को प्रभावित करना शुरू कर दिया था।ऑस्कर विजेता अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘(शराब) अब गुजरे समय की बात है। 49 साल हो गए। जिंदगी खुशनुमा है।’’उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘आज से 49 साल पहले, मैंने (शराब का सेवन) बंद कर दिया। नशा करने में मुझे बहुत मजा आता था। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गया हूं, क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं रहता था और मैं नशे में धुत होकर कार चलाता था।’’‘साइलेंस ऑफ द लैंब्स’, ‘द रिमेंस ऑफ द डे’, ‘द मास्क ऑफ जोरो’, ‘निक्सन’ और ‘द फादर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 86 वर्षीय अभिनेता ने दिसंबर 1975 में शराब पीना छोड़ दिया था।हॉपकिंस ने कहा, ‘‘उस बदकिस्मत दिन उन्हें लगा कि उन्हें मदद की जरूरत है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे समझ आ गया। मैंने अपने जैसे शराबी लोगों के एक समूह को फोन किया। बस तभी मैंने नशे से दूर रहने का फैसला कर लिया। इन 49 साल में मैंने पहले से कहीं अधिक मौज-मस्ती की है।’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आपको शराब से कोई परेशानी है, तो इसके लिए मदद भी उपलब्ध है। यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। यह एक स्थिति है। अगर आपको शराब से ‘एलर्जी’ है, तो मदद लें। हमारे आसपास मदद के लिए बहुत कुछ उपलब्ध है।’’हॉपकिंस ने कहा, ‘‘मेरे जैसे हजारों लोग हैं। वैसे भी, मैं अब नशे से दूर हूं। मैंने एक शानदार जीवन जिया है और लोग अब भी मुझे काम देते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो दिन में 87 साल का हो जाऊंगा। इसलिए मैं अपनी लंबी उम्र का जश्न मना रहा हूं, अप्रत्याशित रूप से लंबी उम्र का। इसलिए अगर आपको कोई समस्या है, तो आप जानते हैं कि आपको कहां जाना है। जहां कहीं भी मदद मिले वहां फोन करें। क्योंकि यह बहुत ही शानदार अनुभव है। इसके साथ ही, नए साल की शुभकामनाएं।’’

You might also like