तेलुगु फिल्म उद्योग की हस्तियों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
Telugu film industry personalities pay tribute to Ratan Tata
हैदराबाद,चिरंजीवी, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर सहित तेलुगु फिल्म उद्योग की जानी मानी हस्तियों ने बृहस्पतिवार को उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और देश की औद्योगिक प्रगति में उनके योगदान और परोपकार की सराहना की। चिरंजीवी ने कहा कि रतन टाटा का निधन सभी भारतीयों के लिए दुखद दिन है। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों से ऐसा कोई भारतीय नहीं है जिसका जीवन किसी न किसी तरह से उनकी सेवाओं से प्रभावित न हुआ हो।उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे देश के सबसे महान दूरदर्शी लोगों में से एक, एक महान उद्योगपति, एक असाधारण परोपकारी व्यक्ति और एक उत्कृष्ट इंसान, श्री रतन टाटा के योगदान ने न केवल प्रतिष्ठित टाटा ब्रांड को वैश्विक शक्ति बनाया, बल्कि हमारे राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।”रतन टाटा को उद्योग जगत का दिग्गज और मानवता का प्रतीक बताते हुए अभिनेता महेश बाबू ने कहा कि दिवंगत उद्योगपति की उदारता, बुद्धिमत्ता और व्यापक भलाई के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है।अपने संदेश में जूनियर एनटीआर ने कहा कि रतन टाटा के निस्वार्थ परोपकार और दूरदर्शी नेतृत्व ने अनगिनत लोगों के जीवन को बदल दिया है। उन्होंने कहा, “भारत उनका आभारी है।”
अभिनेता राम चरन ने रतन टाटा के निधन को देश के लिये बड़ी क्षति करार दिया। उन्होंने कहा, “एक प्रतिष्ठित किंवदंती और मार्गदर्शक प्रकाशपुंज, रतन टाटा ने आम आदमी से लेकर व्यवसाय के अग्रदूतों तक कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया। एक बेहद प्रिय परोपकारी, रतन टाटा सर की विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी।”